जयपुर. राजस्थान के जयपुर में शनिवार को सुबह 6 बजे क लगभग चौमूं हाउस सर्किल पर अचानक सड़क धंसने से एक ऑटो सवारी सहित बड़े से गड्डे में जा गिरा. इस घटना में ऑटो चालक और एक युवती घायल हो गई. वहीं पीछे आ रहे वाहनों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी अनुसार रेखा नाम की युवती आज सुबह सिंधिकैंप बस स्टैंड पहुंची थी. इसके बाद ऑटो से अपने घर जा रही थी. वे सहकार रोड से होकर टोंक फाटक की तरफ जा रहे थे. इस दौरान चौमूं हाउस सर्किल पर अचानक सड़क धंस गई. दोनों ऑटो समेत गड्ढे में समा गये. बताया जा रहा है कि घायल युवती रेखा कोटिया टोंक फाटक के पास मधुबन कॉलोनी की रहने वाली हैं, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद क्रेन की मदद से ऑटो रिक्शा को बाहर निकाला गया. वहीं मौके पर आसपास की कॉलोनियों के लोग एकत्रित हो गए. जिन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.