बेंगलुरु. दक्षिण राज्य कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. धमाका इतना बड़ा था कि सड़क भी टूट गई. साथ ही आसपास मौजूद घरों और दफ्तरों के शीशे भी चकनाचूर हो गए. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक खनन के लिए ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोडऩे के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार पैदा हो गई.
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
अकाश जैन नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर बताया कि जानकारी के मुताबिक यह शिवमोगा के पास कल्लूगंगुर-अब्बलगेरे गांव में एक डायनामाइट ब्लास्ट है, जो पत्थर खदान के लिए ले जाया जा रहा था. इस धमाके के बाद कई मजदूरों के मरने की आशंका है.
धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगभज़् वैज्ञानिकों से संपकज़् किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूकंप नहीं आया था. शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतगज़्त हंसुर में विस्फोट हुआ था. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ, जिसके बाद ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई.
खुद को शिवमोगा का बताने वाले एक शख्स ने फोटो अपलोड करके दावा किया है कि उसके घर के बाद सड़क भी टूट गई है. वहीं एक अन्य ट्वीट में इसी शख्स ने ऑफिस की तरह दिखने वाली जगह के गेट के शीशे टूटने का फोटो भी ट्वीट किया है.