कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे की मदद से छात्रा दे सकेगी परीक्षा
जमशेदपुर :आजाद बस्ती, लक्ष्मी नगर , प्रेम नगर , झगरू बगान इत्यादि बस्तियों में पदयात्रा एवं जनसम्पर्क करने के क्रम में कुछ स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने जानकारी दी कि झगरू बागान में रहने वाली आशा कुमारी जो इंटरमीडिएट की छात्रा है एवं उनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है एनुअल फीस एवं रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं करने के कारण आने वाले समय में अच्छी छात्रा होने के बावजूद परीक्षा देने से वंचित रह जाएगी इसकी सूचना मिलने पर मैं अपने साथियों के साथ उनके आवास पहुंचा एवं उनसे पूछ कर उनका बकाया फीस का राशि उनको सुपुर्द किया ताकि वे अपना फीस एवं रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सके जिससे उनका भविष्य उज्जवल रह सके साथ ही साथ उनको एवं उनके परिवार को यह आश्वासन दिया कि जब भी मेरी आवश्यकता हो आप मुझे सूचित करें इस बच्ची की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी जहां तक पढ़ेगी हम लोग इसे पढ़ाएंगे । आज के इस कार्यक्रम में हमारे संग सतीश कुमार , श्याम सुंदर मनोज कांत भट्ट , राजेश कुमार संजय लाल , ओम प्रकाश नवीन सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे