नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2013-14 में बेतहाशा बढ़ती मुद्रास्फीति, चालू खाते में बढ़ता घाटा तथा नीतिगत फैसले लेने में अक्षमता जैसी स्थिति थी लेकिन आज बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा है. भाजपा नीत एनडीए सरकार के कार्यकाल में उदारीकरण के बाद से अब तक की सबसे ऊंची वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत से कम मुद्रास्फीति देखी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जीएसटी जैसे सुधारों ने मजबूत आर्थिक वृद्धि दर की ठोस नींव रखी. हम भारत को दस ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तत्पर हैं. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिक्स टाइम्स के ग्लोबल समिट में कही.