नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सत्र में नियमों का पालन किया जाएगा. बजट सत्र के पहले दिन 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
बजट सत्र 2 हिस्सों में होगा. पहला भाग 29 जनवरी को शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च को शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. संसद में बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया. शीतकालीन सत्र आयोजित करने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था.
बजट पेश होने की तारीख को लेकर अस्पष्टता इसलिए थी क्योंकि इस बार 1 फरवरी को शनिवार है, ऐसे में यह कयास था कि सरकार सोमवार यानी 3 फरवरी तक बजट खिसका सकती है.
संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से बुधवार को यह घोषणा आई कि सरकार शनिवार होने के बावजूद 1 फरवरी को ही बजट पेश करेगी.
तो अब यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी को शनिवार के दिन पेश किया जाएगा. जिसमें 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे पेश किए जाएंगे. इसके पहले साल 2015-16 में शनिवार को बजट पेश किया गया था.
अब शनिवार होने के बावजूद इस बार 1 फरवरी को शेयर बाजार (BSE और NSE) खुले रहेंगे. आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है. लेकिन विशेष परिस्थियों में इन्हें खोला जाता है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि बजट वाले दिन बाजार खुले रहने से उतार-चढ़ाव के बारे में नजर बनी रहती है. बजट में हर सेक्टर में पॉजटिव और निगेटिव दोनों होता है.
इधर वित्त मंत्रालय ने बजट पेश करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. इसके लिए वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री के लोगों से मीटिंग भी शुरू कर दी है.
बता दें कि मोदी सरकार के पहले आम बजट फरवरी के आखिरी में पेश किया जाता था. जिसे मोदी सरकार ने फरवरी के पहले कर दिया. पहले रेल बजट भी पेश किया जाता था. जिसे सरकार ने बंद करके रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी बार आम बजट पेश करेंगी.