लौरिया प्रखण्ड में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आरटीपिएस काउंटर पर जमा करने की जिलाधिकारी से माँग
धोबनि धर्मपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नेजामुद्दीन के द्वारा जिला प्रशासन से की गई माँग
बेतिया संवाददाता
लौरिया प्रखण्ड कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीनों तक चक्कर काटना पड़ रहा है। लौरिया प्रखण्ड का बहुत पंचायत मुख्यालय से दस से बारह किलोमीटर की दूरी पर है। सबसे बड़ी समस्या यह है की सप्ताह में एक दिन सोमवार को हीं आवेदन लिया जाता है। तथा आवेदन जमा करने के बाद कोई रिसीविंग भी प्रखण्ड के कर्मचारियों के द्वारा नही दिया जाता है। और तो और प्रखण्ड के बिडियो साहब के द्वारा भी कोई समय निर्धारित नही किया गया है। जिस कारण गरीब मजदूर और महिलाओं को अवैध रिश्वत देने के बाद प्रमाण पत्र बनता है। अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले के एक पत्रकार सफराज अहमद को भी प्रखण्ड में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए करीब नौ माह दौड़ने के बाद भी प्रखण्ड में बैठे कर्मचारियों के हठधर्मिता के कारण आज तक सेवा का लाभ प्राप्त नही हो पाया है। जिले के कुछ प्रखंडों में आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन लिया जाता है। जिस कारण निर्धारित समय पर सेवा का लाभ प्राप्त होता है। अगर इसी प्रकार लौरिया प्रखण्ड मुख्यालय पर भी आवेदन जमा किया जाता है तो बहुत हद तक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हो जायेगा और समय पर लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जायेगा।धोबनि धर्मपुर, बरवाकला, चाँदबरवा, धमऊरा, लकछनौता आदि दर्जनों गाँव की जनता की माँग है की आवेदन पत्र आरटीपीएस के माध्यम से जमा करने की माँग जिलाधकारी बेतिया से की गई है ताकि बिचौलियों से छुटकारा मिल सके, लोगों के द्वारा यह भी कहा गया की अगर हमलोगों की माँग पर अविलंब कार्यवाही नही होगा तो हमलोग प्रखण्ड और जिला मुख्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।