जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नये वर्ष के प्रथम सप्ताह में नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक मोतियाबिन्द रोगियों के ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित है। रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ-2021 का आयोजन 2 से 5 जनवरी तक किया जायेगा, जिसमें 2 जनवरी को नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन एवं उनके आंखों की जांच कर मोतियाबिन्द ग्रस्त ऑपरेशन योग्य उपयुक्त नेत्र रोगी का चयन किया जायेगा, जिनका कोविड-19 टेस्ट भी किया जायेगा, जिसके साथ ही कोविड-19 से मुक्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन शुरु किया जायेगा। जो 3 एवं 4 जनवरी को लगातार नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जायेगा। इस अभियान में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदि, डॉ. कुमार साकेत, डॉ. विवेक केडिया एवं उनकी पूरी टीम मिलकर मोतियाबिन्द ग्रस्त लोगों के आंखों का अंधियारा दूर करेगी। शिविर के संयोजन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह द्वारा किया जायेगा तथा संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह करेंगे, उन दोनों ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र ज्योति महायज्ञ को लेकर एक साधारण उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन 2 जनवरी को शिविर स्थल बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जायेगा, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, समाजसेवी गोविन्द प्रसाद दोदराजका, बेली बोधनवाला, श्रीमती उर्मिला देवी, श्री रमेश अग्रवाला शामिल होकर इस शिविर का उद्घाटन करेंगे। उन्होने कहा कि मोतियाबिन्द से अंधापन दूर करने के इस अभियान को कोरोना संक्रमण काल के दौरान नुकसान हुआ, जिससे सैकड़ों लोगों के आंखों का ऑपरेशन नहीं किया जा सका, नेत्र ज्योति महायज्ञ के साथ आने वाले शिविरों में इस नुकसान को पाटने का प्रयास होगा ताकि हर जरूरतमंद की आंखों का समय पर ऑपरेशन हो सके।