डाॅ गोस्वामी ने भाजपा नेताओं के साथ बहरागोड़ा के पूर्वांचल में बुजुर्गों को कम्बल प्रदान किया
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा के झांझिया शिशु भवन प्रांगण में जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित किया । भाजपा बड़सोल मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 78 बुजुर्गों को कम्बल प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ठंड के ठिठुरन से बचाव हेतु अपने बुजुर्गों को कम्बल प्रदान कर सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा अपने बुजुर्गों की सेवा हेतु अग्रसर हुए हैं । इस प्रकार का अंत्योदय प्रयास जारी रहेगा ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि समाज की ताकत असीम है । उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा को ईश्वर की सेवा बताया ।
*कम्बल वितरण कार्यक्रम में* भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना मयी बेरा, जिला महामंत्री बाप्टु साव, समाजसेवी तथा भाजपा नेता हरिहर दंडपाट, एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव बैठा मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, मंडल महामंत्री कमलकांत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष गणेश हांसदा, नवनिधर प्रधान, मंडल मंत्री हाबल गिरी, राखोहरि मुखी,
सनद ओझा बबलू नायक
युवा नेता सुशील मुंडा, बिप्लाव शंकर दे,महेंद्र राणा, गौतम पाल, यादव पात्र, लक्ष्मीकांत गिरी, मानिक दास, शिबू संतरा,राज महापात्रा नीलाद्री शेखर आईच, लिटू आईच, सनत गिरी, मृणाल कांति भूंई, अर्णब भूंई मोतीलाल प्रधान भी बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया ।