नर सेवा ही नारायण सेवा- काले
संघ ने अब तक लाखों ज़रूरतमंदों को यह सेवा प्रदान की है
हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा आज प्रत्येक वर्ष की तरह साधु समाज के बीच कंबल वितरण प्रारंभ किया गया। संघ द्वारा यह कंबल सेवा प्रत्येक वर्ष जाड़े में की जाती है । संघ ऐसे जरूरतमंदों को जानकारी एकत्रित करता है और यथा संभव इस कार्य को करने का प्रयास करता है। अब तक संघ ने लाखों ज़रूरतमंदों तक यह सेवा प्रदान की है और उन बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
इस बार कोरोना काल को देखते हुए संघ ने निर्णय लिया है की इस कार्यक्रम को समूह में ना कर इसे व्यक्तिगत जरूरतमंद के घर जा कर ऐसी सेवा हम करें ताकी इसे सुरक्षित तरीक़े से संपन्न किया जा सके।
काले ने संघ के हर सदस्य को इसे सफल बनाने के लिये किया हृदय से धन्यवाद।
इस अवसर पर संघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजभूशन ने कहा की संघ का यह कार्य दिल को छू जाता है उन्होंने कहा की यह ईश्वर की कृपा ही है की संघ ऐसे कार्य निरंतर कर पा रही है।
संघ के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह निक्कु ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की प्रभु की कृपा बनी रही तो यह सेवा सदा चलती रहेगी।
कार्यक्रम में अखिलेश पाण्डे, रूपेश झा, जुगून पाण्डेय,महेश मिश्रा,बिभाश मजूमदार, प्रिन्स सिंह, सुमन कुमार,अभिसेक पांडेय,धीरज चौधरी,राहुल तिवारी,विक्रम ठाकुर, विकाश,टोब्बी सिंह, अनुज , पप्पू , सेखर मुखी, मन्नू,नन्द किशोर,राजु,मनीष सिह्ं,दिपक सिंह, मुण्डा,सूरज,सागर,अनुज मिश्रा,पिन्टू भिर्भरिया,