मानगो पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधकर्मी प्रदीप सिंह के भाई और हथियारों के सौदागर प्रवीर कुमार सिंह उर्फ प्रवीण को आधा दर्जन हथियारों और 15 जिदां कारतूस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. आरम्भीक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह हथियारों की सप्लाई का धंधा करता है. अब तक उसने किन-किन लोगों को हथियार बेचे हैं, यह बात उसने नहीं बतायी है. इस सम्बंध में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये सीनियर एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मानगो गुरुद्वारा रोड का रहने वाला प्रवीर कुमार सिंह बाहर से हथियार लाकर उसकी सप्लाई करता है और गैंगवार संगठन के विस्तार की योजना बना रहा है. यह भी बताया गया कि अभी-अभी वह बाहर से हथियार मंगवाया है. क्षेत्र के कुछ खास-खास लोगों को भी वह नियमित रुप से हथियारों की आपूर्ति करता है. इस जानकारी के मिलते ही सीनियर एसपी डॉ. तमिल वानन ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया. टीम में डीएसपी हेडक्वार्टर पवन कुमार के अलावे मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई विनय कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस को शामिल किया गया था. टीम ने प्रवीण कुमार सिंह के आवास पर बुधवार की रात छापेमारी की. तलाशी के दौरान उसके घर से चार देशी कट्टा, दो पिस्तौल, .315 व 7.65 नम्बर का 15 पीस जिदां कारतूस, तीन खोखा, एक पीला और एक नेवी ब्लूरंग का दो थैला और दो पीस मोबाइल फोन बरामद कर उसे विधिवत जब्त किया है.