प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* देवी त्रिपुरा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
* देवी का द्वितीय स्वरूप- देवी ब्रह्मचारिणी हैं, जिनकी हर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर पूजा-अर्चना की जाती है.
* क्योंकि, देवी ब्रह्मचारिणी ने शिवजी के लिए केवल फल-फूल-पत्ते खाकर घोर तपस्या की थी, इसलिए जो श्रद्धालु तपस्या में मनोबल बनाए रखना चाहते हैं, वे देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना करें.
* देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से मंगल ग्रह की अनुकुलता प्राप्त होती है, इसलिए जिनकी कुंडली में मंगल दोष है, जिनकी राशि मेष या वृश्चिक है, उन्हें देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* भूमि प्राप्ति, ऋणमुक्ति, रक्तरोगमुक्ति और पदोन्नति के लिए देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें.
* जिन श्रद्धालुओं के रक्त संबंधियों से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
* देवी ब्रह्मचारिणी के दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएं हाथ में कमण्डल रहता है.
* इस अवसर पर ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है जिनकी सगाई हो गई है, लेकिन शुभ-विवाह नहीं हुआ है.
* मनोकामना पूर्ण करने के लिए संकल्प लेकर हर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को व्रत करें और देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें.
* देवी ब्रह्मचारिणी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें… ओम त्रिपुरास्वरूपा देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः..
– आज का राशिफल-
मेष राशि:- आज घर-परिवार में तनाव संभव है. चोट व दुर्घटना से बचें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. झंझटों में न पड़ें.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ चं चन्द्रमसे नम:’ का जप करें.
वृष राशि:- आज प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. मस्तिष्क पीड़ा संभव है. वाणी पर नियंत्रण रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. लाभ होगा.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ का जप करें.
मिथुन राशि:- आज भवन निर्माण संबंधी कार्य बनेंगे. उन्नति होगी. विवाद न करें. धनार्जन होगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ का जप करें.
कर्क राशि:- आज भ्रमण व मनोरंजन के कार्यक्रम बनेंगे. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. अस्वस्थता संभव है.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ का जप करें.
सिंह राशि:- आज घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है. लाभ के अवसर टलेंगे, धैर्य रखें.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ सों सोमाय नम:’ का जप करें.
कन्या राशि:- आज आशंका-कुशंका से बाधा संभव है. प्रयास सफल रहेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ कें केतवे नम:’ का जप करें.
तुला राशि:- आज शुभ समाचार प्राप्त होंगे. स्वाभिमान बना रहेगा. विवाद से बचें. परिवार की चिंता रहेगी. कुसंगति से हानि होगी.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ का जप करें.
वृश्चिक राशि:- आज भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार मिलेगा. यात्रा सफल रहेगी. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
धनु राशि:- आज व्ययवृद्धि से तनाव होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. झंझटों से दूर रहें. कुसंगति से बचें. हानि होगी.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ सों सोमाय नम:’ का जप करें.
मकर राशि:- आज बकाया वसूली होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यात्रा सफल रहेगी. संतान की चिंता रहेगी. लाभ होगा.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ ह्रीं सूर्याय नम:’ का जप करें.
कुम्भ राशि:- आज नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. परिवार में अनबन हो सकती है. धन प्राप्ति सुगम होगी.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ का जप करें.
मीन राशि:- आज धार्मिक कृत्य संपन्न होंगे. कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा.
कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ का जप करें.