भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल।
संवाददाता गौतम ठाकुर
नाला थाना क्षेत्र के घुसरुकाटा गांव की है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में भाई ने अपने बहन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं परिजनों एवं ग्रामीणों की सूचना पर नाला थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई है। जानकारी के मुताबिक घायल सरस्वती मरांडी (22) को एंबुलेंस के द्वारा नाला सीएचसी लाया गया था, घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जामताड़ा रेफर किया गया। इधर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।