रहबर फाउंडेशन के संयोजक मौलाना रोशन जमीर नूरी निरीक्षण करने पहुंचे संथाल परगना के ग्रामीण क्षेत्रो मे!
जामताड़ा/रहबर फाउंडेशन के संयोजक मौलाना रोशन जमीर नूरी ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए ग्राम वृंदावनी,ढंगाल पाड़ा,मसानजोर,मानिकडिह,आदि के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके समस्या को गंभीरता से सुना।संस्था के संयोजक मोलाना ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा हमारी संस्था रहबर फाउंडेशन आप लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए चापाकल का इंतजाम कराएगी वृद्धा बुजुर्ग लोग जो ठंड से ठिठुरते हैं उनके लिए गर्म कपड़ा जरूरतमंद पीड़ित परिवार के घरों तक पहुंचाएगी।मौके पर मौलाना ने कहा इस क्षेत्र में एजुकेशन की बहुत परिस्थिति खराब है कई शिक्षण संस्थाएं मदरसों को करीब से जाकर देखा।
जब से कोविड-19 कोरोना महामारी और लॉकडाउन का ऐलान हुआ है तब से शिक्षण संस्थाएं बंद है बच्चों का भविष्य अंधेरे में है स्कूल मदरसे कब खुलेंगे इस विषय को लेकर मैं भी काफी चिंतित हूं,कहा हमारी संस्थाएं गरीब पीड़ित परिवार को आत्म निर्भर बनने का गुर सिखाते हैं।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोग संकट और दुखद जिंदगी गुजर बसर करते हैं वहां रहबर फाउंडेशन काम करती है अब तक देश के लाखों पीड़ित जरूरतमंद,वृद्धा,विधवा,को संस्था द्वारा आत्मनिर्भर बनाया गया।वहीं मौके पर रहबर फाउंडेशन के संयोजक मौलाना के साथ कौमी इत्तेहाद मोर्चा के संथाल परगना प्रभारी हाफिज अख्तरुल इस्लाम भी मौजूद थे…।
(सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट)