बेजान कलम बेखौफ लिखेंगी
पत्रकारिता के चाल, चरित्र और चेहरा परखने की पड़ताल करने के लिए एक बार फिर से *राष्ट्र संवाद मीडिया वॉच* शुरू करने जा रहा है पिछली बार मैंने जब मीडिया वॉच शुरू किया था तो कई पत्रकार साथियों ने इस पर आपत्ति जताई थी परंतु कल की दो घटनाओं ने एक बार फिर मुझे मीडिया वॉच शुरू करने की प्रेरणा दी है बिना अंजाम की परवाह किए हुए सप्ताह में एक कड़ी हम लेकर हाज़िर रहेंगे
ना डरा हूँ ,ना डरूँगा, जो किया हूँ वही करूँगा
ना राजनीति मेरा धंधा है ,ना पत्रकारिता मेरा दुकान
हर अन्याय के ख़िलाफ़ आख़िरी दम तक लड़ूँगा
आपका राष्ट्र आपका संवाद