लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निवेश के लिहाज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई दौरा काफी सफल रहा. उद्योग जगत की हस्तियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हजारों करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव और सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने निवेश के प्रस्तावों को सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया है कि उनके सुझावों को सरकार अमल में लाएगी.
सीएम से मुलाकात में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 4 क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जाहिर की. टाटा ग्रुप ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, धार्मिक पर्यटन के स्थानों अयोध्या और प्रयागराज में होटल्स, पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर मैन्युफैक्चरिंग में निवेश की इच्छा जाहिर की है.
सीएम योगी ने उनसे कहा कि एंड टू एंड इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास राज्य सरकार का प्रस्तावित इलेक्ट्रानिक सिटी एक अच्छा विकल्प है. टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने सुझाव दिया कि सौर विनिर्माण के क्षेत्र में बड़ा निवेश तभी संभव है, जब एक गीगावाट या दो गीगावाट क्षमता पर विचार किया जाए. ऐसे मामले में टाटा समूह राज्य में सोलर स्थापित करने पर विचार करेगा.