जामताड़ा: गुरुवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में कुल 50 जल सहियाओं को जल गुणवत्ता का जाँच का प्रशिक्षण जिला जल जाँच प्रयोगशाला के रसायनज्ञ राजेश कुमार एवं प्रयोगशाला सहायक प्रदीप कुमार के द्वारा दिया गया। साथ ही जल जाँच के लिए 07 एफटीके बॉक्स एवं एचएस वायल दिया गया।प्रत्येक बॉक्स से 100 यूनिट्स जल नमूना का जाँच होगा। जो दो पंचायतों में एक बॉक्स से जाँच करना है। विशेष कर पेयजल हेतु व्यवहार वाले चापाकल या कुआँ का जाँच करना आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन एवं स्वच्छता ग्राही आशीष गोप मौजूद रहकर सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।