नई दिल्ली. दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में नए केस में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, राहत की बात है कि देश में एक्टिव केस में गिरावट 51 दिन से जारी है. 17 सितंबर के बाद से ये एक बार भी नहीं बढ़े हैं.
अब सिर्फ 5.11 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 2.57 लाख केस सिर्फ महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव केस का आंकड़ा एक लाख से नीचे आ गया है.
देश में शनिवार को 46 हजार 153 केस आए. इनमें से 48 हजार 582 मरीज ठीक हो गए और 257 की मौत हो गई. अब तक कुल 85.07 लाख केस आ चुके हैं. 78.67 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. 1.26 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है.