श्रीनगर. कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार व रविवार की दरमियानी रात पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा के पास आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 3 जवान भी शहीद हो गए. सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है.
आतंकवादियों से मिली एके-47 और दो बैग
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने 7-8 नवंबर की रात को सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. मौके से एक एके-47 राइफल और दो बैग मिले. इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया.