टाटा स्टील की घोषणा दलित साफ सफाई कर्मचारी पुत्रों के साथ एक बहुत ही बडा धोखा तथा छलबा है: पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां
भुईयाडीह स्थित पूर्व मंत्री दुलाल भुईया के आवासीय कार्यालय में झारखंड मजदूर यूनियन एवं टाटा स्टील निबंधित सफाई कर्मचारी पुत्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में आपातकालीन एक प्रेस कांफ्रेंस (वार्ता) के माध्यम से पूर्व मंत्री सह झारखंड मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दुलाल भुईया ने कहा कि पिछले दिनों 03/11/20 को झारखंड मजदूर यूनियन एवं टाटा स्टील निबंधित सफाई कर्मचारी पुत्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में सीतारामडेरा सिथत उप श्रमायुकत DLC को आन्दोलन के स्तर पर एक 12 सूत्री मांग सौपा गया जिसको ध्यान में रखते हुए तथा हमारे आन्दोलन को तोड़ने की साजिश के तहत अनफन मे टाटा प्रबंधन तथा उनकीं पोकीट यूनियन टाटा वर्कस यूनियन के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया है 500 टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्रों की बहाली हिन्दी एवं अंग्रेजी परीक्षा के माध्यम से उम्र सीमा 42 साल का किया जायेगा जो कि दलित साफ सफाई कर्मचारी पुत्रों के साथ एक बहुत ही बडा धोखा तथा छलबा है जिसका हम अपने झारखंड मजदूर यूनियन एवं टाटा स्टील निबंधित सफाई कर्मचारी पुत्र संघ के द्वारा जोरदार विरोध करते उनके इस झांसे में नही आनें बाले है अगर टाटा स्टील तथा टाटा वर्कस यूनियन को इतनी ही चिंता या सोच है तो इन दलित साफ सफाई कर्मचारी पुत्रों की सीधी बहाली कि जाये चूंकि साफ सफाई मे कोई डिग्री नही होता कयोंकि यह एक अनसकीलड (अकुशल) कार्य है एवं उनके बाप दादा के द्वारा किया गया मौलिक कार्य है जो कि टाटा स्टील के स्थापना सन् 1907 से पीढी दर पीढी करते आ रहे थे मगर मगर पिछले 30 सालों से यह कार्य की बहाली को बंद कर टाटा स्टील एवं टाटा वर्कस यूनियन के मिलीभगत से ठेकेदारी प्रथा मे इस कार्य को बहारी ठेकेदारों द्वारा सस्ती दरों में हमारे लोगों के द्वारा करया जा रहा है जो एक प्रकार से कानूनी अपराध है हमारी मांग यह भी है कि टाटा स्टील मे प्रत्येक माह 100 दलित साफ सफाई कर्मचारी पुत्रों की सीधी बहाली हो ताकि 12 माह मे 1200 लोगों की बहाली हो ऐसे नहीं होने पर हम अपना चरणबद्ध आन्दोलन को जारी रखेगे जिसके बाद 25 नवम्बर को जिला उपायुक्त कार्यालय घेराव टिस्को जनरल आफीस घेराव एवं इस मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री तथा श्रम मंत्री से मुलाकात कर सारे मामलों की जानकारी देगे एवं दलित साफ सफाई कर्मचारी पुत्रों को न्याय एवं उनकी मौलिक अधिकारों दिलाने की मांग करेंगे इन सारी घटनाओं का जबाबदेही तथा जिम्मेदार टाटा प्रबंधन तथा उनकीं पोकीट यूनियन टाटा वर्कस यूनियन होगा ! इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से झारखंड मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दुलाल भुईया केन्द्रीय मुख्य सलाहकार सह अधिवक्ता विपलब भुईया केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री बलदेव भुईया सपन कारूवा चैतन्य मुखी बैजु मुखी हरी मुखी शंभु मुखी राजु सामंत अमित कुमार दास राजेश प्रसाद माडरू मुखी बिदिया पात्रो श्रीराम मुखी रोहित मुखी लखी भुईया अन्य लोग मौजूद थे