निजाम खान
▪️जिले के पदाधिकारियों ने शुभंकर ‘हुड हुड’ के साथ फोटो लेकर कोरोना से बचाव का दिया संदेश*
*▪️उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी के लिए शुभंकर ‘हुड हुड’ का किया था विमोचन*
*★हुड हुड का संदेश-*
दो हाथों की सफाई, दो हाथों की दूरी और मास्क है जरूरी।
हुड हुड के तीनों आसान तरीके, कोरोना को छोड़े पीछे ।।
*———————————*
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिलेवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से पिछले दिनों उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार द्वारा शुंभकर ‘हुड हुड’ का विमोचन किया गया था। समाहरणालय परिसर में लगाए गए ‘हुड हुड’ के कट आउट के साथ जिले के पदाधिकारियों ने आज फोटो लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया तथा जन-जन तक ‘हुड हुड’ का संदेश पहुंचाने की बात कही। उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, डीआईओ शहाबुद्दीन खान, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती सविता टोपनो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अमरेन्द्र कुमार, तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘हुड हुड’ के साथ फोटो लेकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया। जिले के पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी हुड हुड का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने कहा कि शुभंकर (मस्कट) ‘हुड हुड’ के माध्यम से आम जनता को कोरोना संक्रमण से जागरूक करने वाले संदेशों को प्रसारित करवाया जा रहा है। समाहरणालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालय एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों, दुकानों में हैंड बिल, पोस्टर, कट आउट के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।