निजाम खान
■ *पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समीक्षा बैठक आज दिनांक 04 नवंबर 2020 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सम्पन्न*
■ *पेंडिंग यूसी में बेहतर प्रगति नहीं करने वाले प्रखंड के संबंधित अधिकारियों पर उपायुक्त ने जताई गहरी नाराजगी, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शीघ्र पूर्ण करें कार्य अन्यथा कार्रवाई के लिए रहें तैयार।*
*■ उपायुक्त ने पेंडिंग यूसी में बेहतर प्रगति नहीं होने के कारण कुंडहित प्रखंड को छोड़कर अन्य सभी पांचों प्रखंड के कनीय अभियंता एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को शो कॉज करने का निर्देश*
आज दिनांक 04 नवंबर 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अद्यतन प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त किया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिले में खराब पड़े चापानल की आवश्यकतानुसार मरम्मती कार्य करें। ताकि ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। साथ ही कहा की चापानल खराब होने की शिकायत आती है तो तुरंत उक्त चापानल का मरमती कार्य कराएं।
उपायुक्त ने जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्य कर रहे कनीय अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित अन्य कर्मियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
पेंडिंग यूसी जमा नहीं करने के कारण कनिया अभियंता एवं प्रखंड समन्वयक को शो कॉज करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया। साथ ही कहा किसी भी सूरत में कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने लंबित निर्मित शौचालय का जिओ टैगिंग, फोटो अपलोड कर यूसी कंप्लीट करने का निर्देश दिया।
*समय पर पूर्ण करें निर्माणाधीन कार्य*
फतेहपुर ग्रामीण जलापूर्ति में योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसे उपायुक्त जामताड़ा ने दिसंबर तक कंप्लीट करने का निर्देश दिया।
एसटी/एससी सोलर जलापूर्ति योजना में जामताड़ा जिले में 434 संचालित योजनाओं में 378 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 56 में कार्य चल रहा है। जिसे उपायुक्त ने जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
आदिम जनजाति हेतु सोलर द्वारा संचालित जलापूर्ति स्कीम में टोटल 69 में से 39 में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसे उपायुक्त ने शेष योजना को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*जल जीवन मिशन के तहत ग्रामों का सर्वे कार्य जल्द पूर्ण करें*
जल जीवन मिशन के तहत 1168 ग्रामों का सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें से 190 ग्रामों का सर्वे कर लिया गया है। उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द सभी बचे हुए ग्रामों का सर्वे कराने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया।
*उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला में संचालित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जितने भी स्कीम संचालित है उन सबका कार्य को तेज गति से करें।साथ ही गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं करें। उप विकास आयुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को तय समय के अंदर योजना पूर्ण करवाने का निर्देश दिया।*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), कार्यपालक अभियंता श्री सुरेंद्र कुमार दिनकर, नाला एसडीओ श्री नीलम कुमार, जामताड़ा एसडीओ,जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार, कनीय अभियंता, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।