एसपी लिपि सिंह के पिता की हुई बेगूसराय में फजीहत, मुंगेर कांड को लेकर झेलना पड़ा विरोध बेगूसराय /अजय शास्त्री:- बुधवार को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल बिहार सभा में जदयू के कद्दावर नेता और मुंगेर एसपी लिपि सिंह के पिता को झेलनी परी फजीहत।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरसीपी सिंह अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आए थे। और चुनाव प्रचार के दौरान ज्योहीं उन्होंने गाड़ी से नीचे उतरा की ग्रामीनो ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और मुंगेर एसपी लिपि सिंह को बर्खास्त करो के नारे लगाने लगे।बताते चलें कि मुंगेर में एसपी लिपी सिंह के द्वारा गोली चलाने का आदेश दिए जाने को लेकर लोगो का गुस्सा फूटा।घटना साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के बलिया मनसेरपुर गांव में अपने प्रत्याशी शशि उर्फ अमर कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आये थे ।आक्रोशित लोगो ने जहाNDA गठबंधन का विरोध किया वही नीतीश कुमार की सरकार और उनके चहिते और निर्दयी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया।हंगामे के बाद किसी तरह जदयू कार्यकताओ ने उन्हें जमझा बुझाकर गुस्सा शांत करवाया।