जमशेदपुर के कई होटलो ने सरकारी आदेश को दिखाया ठेंगा,भोग बेचकर पहुंचा रहे हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस
जमशेदपुर में सभी दुर्गा पूजा समितियों के आयोजक झारखंड सरकार के द्वारा ज़ारी दिशानिर्देशो का पालन करते हुए दुर्गा पूजा कर रहे हैं।और भोग,प्रसाद का विवरण किसी को विवरण नही कर रहें हैं। वहीं जमशेदपुर के होटल नटराज,होटल सोनेट,राधे टिफ़िन एवं अन्य कुछ होटल सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए दुर्गा पूजा के नाम पर भोग बेचकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहें हैं।
आज दिनांक 24/10/2020 को हिन्दू पीठ जमशेदपुर ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए,उन सभी होटलो पर कानुनी करवाई के लिए विसटूपुर थाना में एक एफइआर दर्ज कराया गया है।ताकी उस सभी होटलो के मालिकों पर कड़ी से कड़ी कानुनी करवाई जिला प्रशासन कर सकें।