बेगूसराय बीजेपी में सब कुछ ठीक ठाक नही भाजपा के बागी उम्मीदवार हीरा पोद्दार
बेगूसराय /अजय शास्त्री:-बेगूसराय बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है पार्टी के अंतर कलह का आलम ये है कि भाजपा के बर्तमान जिला महासचिव ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है और केन्दीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर लगातार हमलावर है । इसी सिलसिले में कल भाजपा के तीन नेताओ को।पार्टी से निष्कासित कर दिया गया जिसमें भाजपा से बागी जिला महासचिव हीरा पोद्दार भी शामिल है । बृहस्पतिवार को निष्कासित और भाजपा के बागी हीरा पोद्दार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन कर अपने निष्काशन को असंबेधनिक करार दिया । इस सिलसिले में हीरा पोद्दार ने कहा कि गिरिराज सिंह ने राजनीति को रिश्तेदारी में बदल दिया जिसके बिरोध में वो चुनाव लड़ रहे है । इस मौके पर उन्होंने गिरिराज सिंह पर सामाजिक न्याय के बिरोध करने का भी आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि उन्हें सभी जाति धर्म के लोगो का समर्थन मिल रहा है । आजनके इस मौके पर उन्होंने कहा कि पोद्दार बैश्य सभा ने भी उन्हें समर्थन दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा में सामाजिक न्याय का खून किया जा रहा है । पिछड़ो की राजनीति करने वालो को उखाड़ कर फेंक देने की राजनीति की जा रही है जिसका परिणाम है सुरेंद्र मेहता जो बेगुसराई से जितने वाले थी उन्हें उठाकर बछवाड़ा भेज दिया गया है । उन्होने कहा कि नेतृत्व को भी छाला गया है ठगा गया है । उन्होंने दावा किया है कि बैश्य समाज आने वाले तीन तारीख को चौकाने वाला परिणामम देंगे ।