झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोलाहन प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज कहा कि nh33 की बदहाली पर भाजपा की घड़ियाली आंसुओं को जनता समझ रही है इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की श्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली पूर्व भाजपा सरकार जिम्मेदार है जब केंद्र और राज्य में दोनों जगह इनका शासन था और कांग्रेस पार्टी ने nh-33 की बदहाली को लेकर जोरदार आंदोलन चलाया था इस सड़क का नामकरण भी हड्डी तोड़ रोड के नाम से किया गया था यहां तक कि हमारे पार्टी के सांसद श्री राज बब्बर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आए थे अखबार के लोगों ने एनएच 33 के बारे में सवाल किया उन्होंने सीधे तौर पर कहा सबसे पहले जमशेदपुर पहुंचकर हमने अपने कमर की मालिश कराई उस समय भारतीय जनता पार्टी चाहती तो आज एनएच की यह बदहाली लोगों के सामने नहीं दिखाई देती एक लंबे समय अंतराल में हजारों हजार लोगों की मौत एनएच की बदहाली के कारण दुर्घटनाओं में हुई है उन मौतों के जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं और इनके ऊपर उस समय भी कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए मौतों की जिम्मेदारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार को लेनी चाहिए आज केंद्र में इनकी सरकार है अगर चाहे तो एनएच 33 की बदहाली तुरंत दूर हो सकती है