मैं और मेरा पूरा परिवार भाजपा का सिपाही है: पूर्व जिला पार्षद इंदिरा कुमारी
परंतु पार्टी में मुझे और मेरे परिवार के साथ छल किया पिछले 20 वर्षों से मेरे परिवार के लोग भाजपा का सिपाही बन कर पार्टी का कार्य करते रहें
बेगूसराय /अजय शास्त्री- बछवाड़ा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता के समक्ष में आह्वान किया और मैं अौर मेरा पूरा परिवार भाजपा का सिपाही हूं। भले ही मुझे पार्टी ने टिकट नहीं दिए, परंतु मैं और मेरा पूरा परिवार एनडीए के लिए समर्पित हूं। तब भी एनडीए में था, और आज भी एनडीए में हूं, रही बात जनता की, तो मैं बछवाड़ा की जनता मुझे अपार बहुमत से बछवाड़ा विधानसभा भेजने का काम करेगी। मैंने और मेरे परिवार ने बछवाड़ा का बेटा बनकर काम करते आया हुं और करता रहूंगा। इसी संदर्भ में उक्त बातें बेगूसराय के पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष इंदिरा कुमारी ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहे कि अगर बछवाड़ा की जनता मुझे विधायक के रुप में विधानसभा भेजने के सहयोग करेंगे तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि मैं पहली प्राथमिकता बांध की मरम्मत, शिक्षा, युवा को रोजगार, बाढ़ के त्रासदी में जो बेघर हुए हैं उनको अस्थाई करूंगा, भ्रष्टाचार, भई मुक्त, महिलाओं को सुरक्षा, रोड, नाला, हर घर जल नल, बिजली इत्यादि को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपके सहयोग की जरूरत है। हर साल बछवाड़ा को बाढ़ का सामना करना पड़ता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में नीतीश कुमार ने फंसाने का काम किया है। इसकी जवाब जनता इस बार चुनाव में नीतीश कुमार को देगी।