अजय शास्त्री
मटिहानी विधानसभा से मटिहानी के निर्वाची पदाधिकारी सच्चिदानंद समान के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी अमिश कुमार, जाप के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह और राष्ट्र सेवा दल से प्रकाश कुमार ने नामांकन का पर्चा भरा। चेरिया बरियारपुर सीट से छठे दिन 3 अभ्यर्थियों ने मंझौल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी मुकेश कुमार के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।जिसमें जदयू से कुमारी मंजू वर्मा ,आरजेडी से राजवंशी महतों और रालोसपा से सुदर्शन सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से तेघरा अनुमंडल कार्यालय में तेधड़ा के निर्वाचित पदाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें जदयू से विरेंद्र कुमार ,निर्दलीय से अतुल कुमार और शोषित समाज दल से केदारनाथ भास्कर ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार आर्य के समक्ष किया। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीबदास, जनता पार्टी से श्रीमती कुंदन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गौतम झा, जनता दल राष्ट्रवाद पार्टी से आदिल रूल रहमान आदा तथा युवा क्रांतिकारी पार्टी से अखिलेश कुमार और बहुजन मुक्ति पार्टी से चंद्र देव शर्मा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।