*जमशेदपुर की अपराध जगत की खबरें*
*सोनारी थाना में 6 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज*
सोनारी बी ब्लॉक निवासी पीतांबर कुमार ने संजीत महतो, गौरव महतो , दशरथ महतो , कमल महतो , पुष्पा रानी महतो, रामेश्वर महतो सभी आशियाना गार्डन नियर चेपापुल निवासी के खिलाफ छल पूर्वक रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए एक मामला मानगो थाना में दर्ज कराया है. यह मामला कोर्ट के आदेश से शिकायतवाद आधार पर दर्ज किया गया है.
*धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज*
सिदगोड़ा निवासी संतोष कुमार सिंह ने विजय गोप, अभिषेक गोप, गुंजन जयसवाल सभी नामदा वस्ती निवासी और विनोद अग्रवाल refugee कालोनी तथा रेनू शर्मा के खिलाफ षड्यंत्र करने, और जाली कागज तैयार कर जमीन की खरीद बिक्री और अमानत में खाना करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराए हैं . आरोप यह भी कि उन लोगों ने घर में प्रवेश करना चोरी की और धमकी देकर चले गये.
*दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज*
कदम थाना क्षेत्र के लोहित रोड की रहने वाली रिया कुमारी ने अपने पति गुरु दयाल सिंह , गुरुप्रीत सिंह, प्रीति कौर, लवली कौर प्रवेश कौर अभी 10 नंबर बस्ती निवासी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धोखा देकर गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए एक मामला कदमा थाना में दर्ज कराया है.
*कदमा थाना में ठगी का मामला दर्ज*
कदमा थाना क्षेत्र के विजया हेरिटेज निवासी राहुल कुमार शंकरा, गौतम अपार्टमेंट सी ब्लॉक की रहने वाली रंजू कुमारी के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
*सोनारी में मारपीट*
सोनारी थाना क्षेत्र में सीपी क्लब के पास रहने वाले आकाश दास ने शेखर ठाकुर के खिलाफ गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है . घटना 7 अक्टूबर को 8:00 बजे रात में हुई थी.
*कदमा थाना में ठगी का मामला दर्ज*
कदम ईसीसी फ्लैट के रहने वाले राघवीर सिंह ने कार्तिक अपार्टमेंट ओल्ड सोनारी निवासी काली चरण सिंह के खिलाफ छल पूर्वक ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
*राम टेकरी रोड से बाइक चोरी*
जुगसलाई थाना क्षेत्र के नया बाजार राम टेकरी रोड निवासी राजा भाटिया ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी कर ले भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है . घटना मंगलवार को दिन के 1:30 बजे की है
*मानगो और बिष्टुपुर से दो गिरफ्तार*
मानगो थाना क्षेत्र के रौनक फ्लैट जवाहर नगर निवासी सहाबा जावेद खान को पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही बिस्टुपुर पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले के एक मामले में सौरव सिंह कल्पना पूरी रोड आदित्यपुर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
*गुड़ाबांधा में बिजली चोरी का मामला दर्ज*
पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी का एक मामला सामने आया है. विद्युत अभियंता विजय कुमार के बयान पर जय मंगल सिंह निवासी को बिजली चोरी के मामले में आरोपी बनाया गया है.