4 प्लाज्मा डोनेट किया, पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत
जिला प्रशासन की अपील- कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं
कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए 4 लोगों ने आज प्लाज्मा डोनेट किया जिनमे श्री विकास कुमार, श्री अमित कुमार चौधरी, श्री राजीव कुमार चौधरी तथा राजेश सतदेव शामिल हैं। प्लाज्मा दाताओं का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया साथ ही सभी प्लाज्मा दाताओं को जिला प्रशासन तथा रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर प्रमाण पत्र तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से एक मोमेंटो प्रदान किया गया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढाने के लिए जिला प्रशासन की प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी सुश्री स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस के एसडीपी प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, एसएनटीआई के सहायक प्रबंधक उदय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।