सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत
बेगूसराय /अजय शास्त्री: -बेगूसराय में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी के समीप की है। मृतक युवक का पहचान सिंहदहा निवासी मोहम्मद फिरोज के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक फिरोज मुसरीघरारी में फल बेचकर अपने घर वापस बरौनी लौट रहा था। उसी दरमियान रास्ते में ही अचानक मोटरसाइकिल से मोहम्मद फिरोज गिर गया तथा विपरीत दिशा में आ रही मोटरसाइकिल ने उसे रौंद हुए हुए मौके से फरार हो गया। जिससे फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल बरौनी थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।