अजय शास्त्री/, बेगूसराय
बेगूसराय में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून को लागू एवं बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम बेगूसराय मुख्यालय के पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय के छत पर आयोजित की गई।आंदोलनकारियों ने सैकड़ों गुब्बारों पर अपने विभिन्न मांगों को लिखकर खुले आसमान में छोड़ा।इस राष्ट्र स्तरीय भगत सिंह जयंती के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि जिले में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम से विश्वविद्यालय की मांग संगठन द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा है।उन्होंने जल्द से जल्द उनके नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाय नही तो मांगों को लेकर अनवरत संघर्ष जारी रहेगा । एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग कुमार ने उक्त मांगो सहित भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून लागू करने की मांग सरकार से की है ।इस मौके पर दर्जनों सदस्य मौजूद थे।