निजाम खान की रिपोर्ट
■ *जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक माननीय सांसद, दुमका श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.09.2020 को सम्पन्न*
■ *वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग गो टू मीटिंग एप के माध्यम से बैठक हुआ संपन्न*
■ *जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत माननीय सांसद ने दिया उचित दिशा-निर्देश*
आज दिनांक 05 सितम्बर 2020 को
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक माननीय सांसद, दुमका श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कोविड 19 महामारी को लेकर उत्पन्न संक्रमण को लेकर बैठक का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न की गई।
माननीय सांसद एनआईसी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से सभी अधिकारियों संग बैठक कर जानकारी प्राप्त कर रहे थे तथा आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार उपायुक्त कार्यालय कक्ष, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष, राजस्व, आईटीडीए, समाहरणालय सभा कक्ष, झारनेट सभाकक्ष तथा जिला परिषद सभाकक्ष तथा डीआरडीए में अधिकारियों एवं कार्यालय प्रबंधको/स्टेनो के बैठने की व्यवस्था की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधि भी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
*विकास कार्यों से लेकर सभी संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।*
माननीय सांसद के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, पथ निर्माण, आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, शिक्षा, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सांसद योजना सहित अन्य विभागों एवं योजनाओं का निरीक्षण किया।
बैठक में माननीय सांसद द्वारा उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) से जामताड़ा जिले में संबंधित जर्जर सड़क के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि इस पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द कार्रवाई करें। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा इस संदर्भ में शीघ्र पहल करते हुए समस्या का निदान करने की बात कही।
वहीं उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा जिस पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने बताया कि जामताड़ा जिले में कोविड 19 संक्रमण से आम लोगों को बचाने हेतु वृहत पैमाने पर जागरूकता कार्य चलाया जा रहा है। जामताड़ा में कोविड 19 का तीन प्रकार ट्रूनेट, आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति का जांच किया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण में अधिकतम लोगों को जांच के दायरे में लाने हेतु दो बार स्पेशल ड्राइव चलाकर निर्धारित लक्ष्य से अधिक संख्या में कोविड 19 जांच किया गया। जिससे राज्य स्तर पर जहां जामताड़ा का 16वां स्थान था वह घटकर 7वें स्थान पर आ गया है।
इसके अतिरिक्त माननीय सांसद द्वारा किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना आदि का निरीक्षण कर इसमें सुधार लाने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए माननीय सांसद द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार (भा.पु.से.), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश यादव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमति अंजना दास, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य सभी संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
https://youtu.be/A8WRacIkquY