नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 86432 नए मामले आए हैं. इसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 1089 लोगों की मौत हुई है और अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 69561 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 70072 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. अबतक देश में कुल 3107223 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और भारत में इसका रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हो गया है.
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देशभर में कुल 10.59 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं, इससे पहले बुधवार और गुरुवार को 11 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे. देशभर में अबतक कुल 4.77 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.