Nizam Khan
■ *उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार दिनांक 31 अगस्त 2020 को चले कोविड 19 विशेष जांच अभियान में जामताड़ा जिला अन्तर्गत कुल 4551 व्यक्तियों का कोविड 19 जांच कराया गया।*
■ *विशेष जांच अभियान में आम लोगों की सहभागिता को देखते हुए कल दिनांक 02 सितम्बर 2020 को जामताड़ा जिला अन्तर्गत सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा:- उपायुक्त जामताड़ा*
दिनांक 31 अगस्त 2020 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के अतिरिक्त नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर मिहिजाम में रैपिड एंटीजन किट एवं ट्रूनेट के माध्यम से कोविड-19 विशेष जांच
अभियान में कुल 4551 लोगों ने अपना कोरोना जांच कराया जिसमें से कुल 49 लोग पॉज़िटिव हुआ।
उपायुक्त जामताड़ा श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने बताया कि कोविड 19 विशेष जांच अभियान सफल रहा। आम लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढा है साथ ही प्रखंड में प्रचार प्रसार सही रंग ला रहा है।
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सरल उपाय है, *सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क या साफ कपड़े से फेश कवर करना, साबुन/हैंड वाश या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहना साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट।* उन्होंने कहा कि 31.08.2020 के अभियान के सफलता को देखते हुए जामताड़ा जिला अन्तर्गत दिनांक 2 सितंबर 2020 को वृहद पैमाने में Covid 19 टेस्ट किया जाएगा ताकि बचे हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-19 जांच कर जामताड़ा जिला को सुरक्षित किया जा सके।
*कल दिनांक 02.09.2020 को विशेष जांच केन्द्र हेतु स्थल*
‼️ *दिनांक 02/09/2020 को विशेष कैंप में 4000 लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कोविड-19 सैंपल कलेक्शन स्थल का विवरण निम्न प्रकार से है:-*‼️
*नारायणपुर प्रखंड – उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवलबाड़ी, नारायणपुर*
*करमाटांड़ प्रखंड- डुमरिया, बागबेर एवं बारादाहा।*
*जामताड़ा प्रखंड- पंचायत भवन सुपायडीह एवं पंचायत भवन सहरपुरा।*
*नाला प्रखंड- पंचायत भवन खैरा तथा स्वास्थ्य उप केंद्र कड़ैया।*
*फतेहपुर प्रखंड – शिमलाडंगाल*
*कुंडहित प्रखंड – पंचायत भवन सुद्राक्षीपुर एवं खुद मल्लिका बॉर्डर कुंडहित।*
*नगर पंचायत जामताड़ा -हाड़ीपाड़ा*
*नगर परिषद मिहिजाम – वार्ड संख्या 5 से 9 तक स्थल : एसएस उच्च विद्यालय मिहिजाम*