प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर से राजेश शुक्ल फफक कर रो पड़े, दी शोक संवेदना
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति देशरत्न श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इसे भारत की अपूरणीय क्षति और अपनी निजी क्षति बताया है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि प्रणव दा मेरे राजनीतिक गुरु और अभिभावक थे तथा बराबर अपनापन, स्नेह और मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद देते थे। जब प्रणव दा भारत के वित्त मंत्री थे तो उन्होंने श्री शुक्ल को झारखंड ग्रामीण बैंक का भारत सरकार की तरफ से निदेशक बनाया था।
प्रणव दा बराबर श्री शुक्ल की खबर लेते थे जब रांची राजभवन में आये थे तो कार भेजकर श्री शुक्ल को रांची बुलवाकर मिले थे। श्री शुक्ल ने आज प्रणव दा के निधन की खबर सुनी तो फफक कर रो पड़े। श्री शुक्ल ने कहा कि यह उनकी निजी क्षति है। उनकी कमी बराबर खलेगी। श्री शुक्ल ने प्रणव दा की सुपुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात की तथा इस कष्ट में अपने को भी सहभागी बताया।