निजाम खान
*समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न*
आज दिनांक 27 अगस्त 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा बैठक में अवैध उत्खनन की रोकथाम, अवैध ढुलाई पर नकेल लगाने को लेकर चर्चा किया गया। उपायुक्त जामताड़ा ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य करेंगे।
वन विभाग, ईसीएल को कहा गया कि अपने क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों को अवैध खनन रोकथाम को लेकर सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने अवैध खनन और अवैध ढुलाई के रोकथाम को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दिशा-निदेश दिए गये। जिससे अवैध खनन एवं अवैध ढुलाई को पूर्ण रूप से रोका जा सके। साथ ही सम्बन्धित थाना पुलिस गश्ती करे और फॉरेस्ट विभाग भी अपने स्तर से निगरानी रखे।
जिला में माइनिंग अनलीगल ना हो यह सुनिश्चित करेंगे संबंधित पदाधिकारी।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा नाला अंचल अंतर्गत ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र में कोयला खदान में कोयला चोरी के फलस्वरूप कुआं नुमा गडढ़ो को भरने का निर्देश ईसीएल के प्रतिनिधि को दिया गया साथ ही डीएफओ को निर्देश दिया गया वन क्षेत्र अन्तर्गत होने वाले गढ्ढों वन विभाग के द्वारा भरेंगे। भारई का कार्य यथा सम्भव पूर्ण करेंगे। किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर उसकी पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित विभाग की होगी।
चितरा माइंस से जो कोयला आता है उसे कभरिंग करने साथ ही डंफर/ट्रक के आगे पीछे रेडियम युक्त स्टीकर लगवाना संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। समय समय पर सड़कों पर पानी छिड़काव करने को कहा गया है। जिससे जिले में अवैध खनन के साथ-साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रेगुलर छापामारी करते रहें जिससे अवैध खनन को रोका जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजा राम प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला, वन प्रमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।