निजाम खान
*विद्युत आपूर्ति में हो रही समस्याओं के संबंध में उपायुक्त कार्यलय में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में बैठक संपन्न*
आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को विद्युत आपूर्ति में हो रही समस्याओं के संबंध में उपायुक्त कार्यलय में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त जामताड़ा ने कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को बताया कि कुछ दिनों से जामताड़ा जिला में चल रही बिजली की समस्याओं के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिस कारण से लगातार जिला प्रशासन को इसकी शिकायत प्राप्त हो रही है साथ ही बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा सूचित किया जा रहा है कि बिजली विभाग के किसी पदाधिकारी द्वारा उनके दूरभाष का जवाब नहीं दिया जाता है। फल स्वरुप उपभोक्ताओं को लंबी अवधि के लिए बिजली ठप होने का सही कारण का जानकारी नहीं रहने से वे लोग और परेशान हो जाते हैं एवं उपायुक्त जामताड़ा से संपर्क करते हैं।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जामताड़ा को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में अपने अधीनस्थ कनीय अभियंताओं को क्षेत्रवार प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही अपने स्तर से पत्र निर्गत करते हुए उन्हें निर्देश देंगे कि उपभोक्ताओं के दूरभाष का सही तरीके से जवाब देकर संतुष्ट करेंगे अन्यथा बिजली कटौती के संबंध में उनके द्वारा कोई जवाब नहीं देने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता सहायक अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
*प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता सहायक अभियंता के नाम मोबाइल नो. सम्बन्धित स्थल निम्नलिखित है:-*
जामताड़ा ग्रामीण एहसान अख्तर 7992312269,
जामताड़ा शहरी क्षेत्र रफीक आलम 8789165971,
मिहिजाम पोरेश सोरेन 9470172521,
नारायणपुर, कर्माटांड़ रंजीत कुमार 6200911353,
नाला, कुंडहित, फतेहपुर राकेश कुमार,7367835385
मिहिजाम जितेंद्र कुमार सहायक अभियंता 8709012259
उक्त से संपर्क कर सकते है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में बिजली की अत्यधिक कटौती की शिकायत भी प्राप्त हो रही है इस संबंध में निर्देश दिया गया कि 2 घंटे से अधिक बिजली कटौती करने पर कटौती के कारण बताना होगा ताकि उपभोक्ता अनावश्यक परेशान ना हो साथ ही निर्देश दिया गया कि किसी भी कारण से लगातार 6 घंटे से अधिक बिजली नहीं काटेंगे।
इतने लंबे अवधि से बिजली की कटौती होने पर जिला के विभिन्न तरह के प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। किसी विशेष समस्या होने पर रोटेशन के आधार पर बिजली उपलब्ध कराएंगे। परंतु इसी एक फीडर में लगातार 6 घंटे से अधिक बिजली बाधित नहीं करेंगे।
मौके पर कार्यपालक अभियंता श्री संजय सिंह, कनिय अभियंता एवं कर्मी उपस्थित।