जामताड़ा: आज दिनांक 14/08/2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज एवं चिकित्सा पदाधिकारी बिनीता मुर्मू, कुंडहित के अगुवाई में कुंडहित प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल सहिया,स्वास्थ्य सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों का संयुक्त सहयोग से “गंदेगी मुक्त भारत 2020” अभियान के तहत साफ सफाई किया गया। साथ ही उपस्थित सभी जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक होसेन, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप का अस्पताल कैंप में कोरोना का जाँच हेतु सेम्पल दिया गया।जिसमें जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया के साथ साथ प्रभारी BPM सलीम खान, प्रखंड सहिया समन्वयक अवध बिहारी राम, प्रखंड समन्वयक SBM(G) मो0 रफिक हुसैन, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप आदि मौजूद थें।