श्री गणिनाथसेवा संस्थान कार्यकारणी के द्वारा कूल देवता की पूजा अर्चना घर से करने का किया आग्रह
राज्य और जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार बाबा गणिनाथ जयंती सह 47वां वार्षिकोत्सव (दिनांक 15 अगस्त 2020) का आयोजन के सभी कार्यक्रम को रद्द किया गया है ।ज्ञात हो कि मध्यदेशिय वैश्य समाज के कुल गुरु श्री गणिनाथ गोविंद जी की जयंती हर वर्ष जन्माष्टमी के बाद आने वाले शनिवार को मनाया जाता है। यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है । कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए श्री गणिनाथ सेवा संस्थान (जमशेदपुर) के अध्यक्ष सुंदर गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इस वर्ष सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों के लिए जन्मोत्सव में मंदिर में आवाजाही वर्जित है , जन्मोत्सव समारोह में आम लोगों को मंदिर प्रांगण में नहीं आने की अपील इन्होंने की है ।सभी लोग कुलदेवता गणिनाथ जी की जन्म जयंती अपने घर में ही मनाएं, उक्त तिथि के दिन बाबा गणिनाथ भक्तों से अपील की जाती है कि गणिनाथ मंदिर आने का कष्ट ना करें .कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी तरह का समारोह आयोजित करना वर्जित है ।श्री गणिनाथ सेवा संस्था के अध्यक्ष सुंदर गुप्ता ने कहा है कि ,गणिनाथ मंदिर में लोगों की आवाजाही वर्जित है इसलिए समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से निवेदन है कि वे अपने घरों में पूजा अर्चना करें ।