शनिवार को जिले में कोरोना के 68 नए मरीज मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 2686 पहुंच गया है। वहीं शनिवार को 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में एक रामगढ़ का 57 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। इस तरह से शनिवार को जिले के सात लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं एक बार फिर 96 कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए और अब तक जिले के 1025 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं।
शनिवार को मिले नए मरीजों में जेम्को आजाद बस्ती के एक ही परिवार के तीन सदस्य, 193 बटालियन का एक जवान, आरा की एक महिला व उसकी दो बेटियां, प्रेमचंद पथ बारीडीह, पोटका एमजीएम के दो स्टाफ, सुंदरनगर, अशियाना गार्डेन, सोनारी में रहने वाले एक व्यवसायी के परिजन, डीबीएमएस फ्लैट फार्म एरिया कदमा का रहने वाले एक तीन वर्षीय बच्चा, धतकीडीह, सोनारी मरार पाड़ा का एक 72 वर्षीय व्यक्ति, बड़ौदा घाट, ओल्ड बारीडीह, पटमदा स्ट्रेट माइल रोड साकची, खुंटाडीह सोनारी, इंद्रानगर भुईंयाडीह, बिरसापथ बिरसानगर, एमई स्कूल रोड जुगसलाई, हरिजन बस्ती धतकीडीह, सीएच एरिया में रहने वाले एक बड़े डाक्टर की पुत्री,बजरंगनगर गोलमुरी की एक दंपित व बेटा बहु, सिदगोड़ा का एक दंपति व 13 साल का बेटा आदि शामिल हैं।