प्रशांत भूषण के समर्थन में देश और दुनिया भर से उठ रही है आवाज़, 185 लोगों ने सार्वजनिक बयान जारी किया
• फिनलैंड के पूर्व विदेश मंत्री और यूरोपिय संसद के सदस्य समेत नेपाल से लेकर अमरीका तक 54 अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने सार्वजनिक बयान जारी किया
• गाँधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, पर्यावरणविद रवि चोपड़ा, मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित संदीप पांडेय, स्वामी अग्निवेश, डॉ सुनीलम और प्रोफेसर आनंद कुमार समेत भारत के 131 सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, पर्यावरणविद और सम्मनित नागरिकों ने भी प्रशांत भूषण का किया समर्थन
• सबने उम्मीद जताया है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अवमानना के मामले में भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों की होगी जीत
• प्रशांत भूषण द्वारा जून के महीने में किये गए दो ट्वीट पर उच्चतम न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया है। साथ ही अवमानना से ही संबंधित 2009 के एक पुराने मामले पर भी आठ साल बाद सुनवाई शुरू कर दी गयी है।
• अब तक सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई सेवानिवृत न्यायाधीशों ने भी प्रशांत भूषण के समर्थन में बयान जारी किया है
• सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय समेत 16 सिविल सोसायटी सदस्यों ने माननीय उच्चतम न्यायलय में इस अवमानना के मामले में हस्तक्षेप करने का आवेदन भी दिया था, जिसको अदालत के रजिस्ट्री ने ठुकरा दिया
• इसके अलावा एक अन्य याचिका में अरुण शौरी, एन राम और प्रशांत भूषण ने “अदालत की अवमानना” से सम्बंधित प्रावधान को चुनौती दिया है जिसकी सुनवाई 10 अगस्त को मुक़र्रर की गई है।