मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब रोज ही नए खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहां इस केस में बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई है तो वहीँ इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप करने में लगी है.बिहार सरकार ने जहां सीबीआई जांच के लिए सहमती दी है तो वहीं मुंबई सरकार ने इससे सहमत नहीं है. इस बीच बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने सुशांत केस में बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. नारायण राणे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या की गई है.नारायण राणे ने आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाए कि शिवसेना सरकार किसे बचाने की कोशिश कर रही है. सुशांत के साथ पार्टी में कौन था, सूरज पंचोली की पार्टी में कौन-कौन आया था, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?उन्होंने सवाल किया कि सुशांत के बंगले के बगल में डिनो मॉरिया के बंगले में कौन-कौन आया था? इस सब की जांच क्यों नहीं हो रही है, ये सब क्यों छुपाया जा रहा है और अधिकारी किसे बचाने की कोशिश में लगे हैं.उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती गायब हो गई है. पुलिस को भी उसके बारे में पिछले कुछ दिनों से जानकारी नहीं है. दिशा का केस बंद कर दिया गया क्यों? दिशा का पहले रेप किया गया, फिर उसकी हत्या हुई, उसने सुसाइड नहीं किया. पुलिस क्यों चुप है क्या छुपा रही है. ये सरकार गुनहगारों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.