निजाम खान
जामताड़ा: इस समय पूरी दूनिया कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी से जुझ रहे है.ऐसे में जामताड़ा जिला भी अछूता नही रहा है.जिले का पहला केस कुंडहित प्रखंड क्षेत्र ही है.हाल ही में कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी थाना के एक पुलिस कर्मी में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.इसके बावजूद भी आम आदमी तो दूर की बात अधिकारी तक सचेत नही हो रहे है.डॉक्टरों द्वारा बार-बार बताया जाता है कि लोग लोगों से दूरी बनाये.पर अधिकारी महोदय को क्या फर्क पड़ता है.मामला कुंडहित के खजुरी स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैक के शाखा प्रबंधक मेहुल मुर्मू की बात बतायी जा रही है.मंगलवार को बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंसींग धज्जीयां उड़ते दिखाई दिया.यही नही बैंक परिसर में ग्राहकों के लाइन में लगने के लिए गोलनुमा लकीर भी नही बनाया गया है.इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक मेहुल मुर्मू से पुछा गया तो कहा कि वे बैंक के काम में व्यस्त रहते है.जिस कारण ग्राहकों के सोशल डिस्टेंसींग पर ध्यान नही दे पा रहा हूं.ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसींग के लिए बार-बार कहा भी जाता है.पर ग्राहक मानते नही.वही गोलनुमा लकीर के विषय में बताया वारिष होने की वजह से लकीर सब मिट गया.