तिरुपति. आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के एक पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवासमूर्ति दीक्षुतुलु (73) की आज सुबह कोरोनोवायरस से मौत हो गई. हालांकि मंदिर के बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उक्त पुजारी काम पर नही थे. अब तक मंदिर के 21 पुजारियों सहित 158 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मंदिर के चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने मीडिया को बताया कि श्रीनिवासमूर्ति दीक्षुतुलु पूर्व मुख्य पुजारी थे. उन्हें पिछले साल ही अपने कर्तव्यों से मुक्त कराया गया था. उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक मंदिर की सेवा की थी.
इससे पहले रेड्डी ने मंदिर बंद करने की कोई योजना नहीं होने का संकेत दिया था. तीर्थयात्रियों के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर आकर्षण का केंद्र है और यह दुनिया में प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है. मंदिर के बोर्ड ने 11 जून को इसे फिर से खोलने का फैसला किया था, जो केंद्र की “अनलॉक” की योजना देश को महामारी से बाहर लाने के लिए है.
रेड्डी ने कहा, “हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. मंदिर अभी खुला रहेगा.” उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में से आधे जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पहले ही ठीक हो चुके हैं. जबकि एक मरीज में ICU में हैं.
फिलहाल तिरुपति लगभग एक कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील हो गया है, और संदेह है कि वायरस आसपास के इलाके में भी फैल चुका है. YSRCP सरकार द्वारा ऑनरेरी मुख्य पुजारी नियुक्त किए गए रमणा दीक्षितुलु ने स्वास्थ्य खतरों का हवाला देते हुए जनता के लिए मंदिर को बंद किए जाने की मांग की है.
मंदिर के अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह नहीं मानते कि पुजारी का तीर्थयात्रियों से संपर्क में आए होंगे क्योंकि हर समय सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाती हैं.
मंदिर में एक दिन में करीब 75,000 तीर्थयात्री आते है और आनेवाले दिनों में यहां भीड़ होने की आशंका है. यहां आनेवाले अधिकांश तीर्थयात्री तामिलनाडु के है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को बुखार,सर्दी और गले में खराश या बुखार के लक्षण होने पर मंदिर में प्रवेश ना करे.
मंदिर प्रशासन ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले तीर्थयात्रीयों की पहले स्क्रीनिंग होगी. तीर्थयात्रीयों को हमेशा मास्क पहनकर रहना होगा, हैंड सैनीटाइजर रखना अनिवार्य होगा, दूसरों से तीन फीट की दुरी बनाकर रहना होगा.
मंदिर प्रशासन ने बताया कि कर्मचारियों को पर्याप्त संख्या में मास्क / हैंड सैनिटाइटर दिए गए है. वायरस के संबंध में सुरक्षा पहलुओं पर जागरूकता पैदा करने के लिए ऑडियो / वीडियो द्वारा घोषणाएं की जा रही है.