जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के उप्रावि इनायतपुर,भाल्को आंगनबाड़ी, चरकाडीह आंगनवाड़ी तथा उउवि इंद्रपहाड़ी में ह्यूमन पीपुल इंडिया और झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।प्रशिक्षण के दौरान कलस्टर कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार मंडल बताया कि यह प्रशिक्षण 17 जुलाई से प्रारंभ किया गया है जो 24 जुलाई तक चलेगा।कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि किशोरियों पर घरेलू हिंसा का शिकार होना एक आम बात सी बन गयी है।इसका मुख्य कारण समाज में महिला के प्रति नीच दृष्टि से देखा जाना जो यह समाज के लिए हानिकारक है।महिला शिक्षित होने के साथ-साथ स्वभाविक ,आर्थिक ,स्वावलंबन होना अति आवश्यक है।जो तेजस्विनी परियोजना के माध्यम से महिला के सशक्तिकरण किया जा रहा है। बता दे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किशोरी,युवतियों को शपथ दिलाया गया कि 18 वर्ष पूर्ण जब तक नहीं होता है तब तक शादी नहीं करेंगे,बाल विवाह को हर हाल में रोकेंगे सहित विभिन्न प्रकार का शपथ दिलाया गया।मौके पर यूथ फैसेलिटीज के चरकाडीह के बहामुनी टूडू,इंद्रपहाड़ी के गीता गोराई,भाल्को के चैताली घोष और इनायतपुर के आशा सोरेन सहित किशोरीयां व युवतीयां मौजूद थे।प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया ।साथ ही मास्क पहन कर ही कार्यक्रम चलाया गया।
https://youtu.be/Qhyg6Glfoe4