मुख्यमंञी से मिलकर निश्पक्ष जांच की मांग करेगा:डी डी त्रिपाठी
जमशेदपुर, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन ,ब्राह्मण महासभा एवं मिशन मोदी के प्रतिनिधि आज प्रदेश अध्यक्ष डी डी त्रिपाठी के नेतृत्व में
पालाजोरी, तांतनागर के कर्मठ और ईमानदार प्रखंड विकास पदाधिकारी नगेंद्र तिवारी जो लगातार बालू माफियाओं और भ्रष्ट पंचायत प्रतिनिधियों के निशाने पर थें उनके परिवार से मानगो अवास पर जाकर मिला ।ज्ञात हो कि 12 जुलाई को उनका कटा हुआ मृत शरीर रेलवे ट्रैक पर मिला था । श्री तिवारी एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार छवि के पदाधिकारी के रूप में माफियाओं के निशाने पर थे । वे त्वरित कार्यवाही एवं निर्णय लेने की अपनी अद्भुत क्षमता के कारण अपराधियों और उनको संरक्षण देने वालों की आँख की किरकिरी बन गए थे ।जिनकी असमान्य स्थिति में मृत शरीर रेलवे ट्रैक पर पाया गया।
वो लगातार मुखिया संघ के दबंग अध्यक्ष दाऊद इब्राहिम, अन्य पंचायत प्रतिनिधियों एवं बालू माफियाओं के निशाने पर भी थें ।उनके द्वारा लगातार धमकी व प्रताड़ित दिया जा रहा था जिसकी सूचना वो अपने वरीय पदाधिकारियों एवं राज्य सरकार को भी दे चुके थे।
बावजूद उनकी इस तरह से मौत होना संदेह के घेरे में हैं ।
पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय ने भी प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से परिवार के लोगों से दूरभाष पर बात कर इस विषय की सीबीआई जाँच की माँग की।
त्रिपाठी ने बताया कि एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही राँची में मुख्यमंत्री से मिलकर निश्पक्ष जांच की मांग करेगा ।
प्रतिनिधि मण्डल में ब्राह्मण महासभा के शिवप्रकाश शर्मा जी एवं मिशन मोदी की ओर से प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सभी ने प्रशासन से इस मामले में यथाशिघ्र सीबीआई जाँच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग की ।
मुख्यमंञी से मिलकर निश्पक्ष जांच की मांग करेगा:डी डी त्रिपाठी
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article अंकों की होड़ में बच्चों को न डालें