नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28498 नए मामले आए हैं.देश में नये कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 906752 हो गई है. हालांकि इनमें एक्टिव मामलों की संख्या 311565 है. वहीं अब तक कुल 571459 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 17989 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के पार पहुंच गया है.इसके अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 573 लोगों की मौत हुई है और अबतक पूरे देश में कुल 23727 लोग कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है. सोमवार को ही देशभर में कुल 2.86 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.20 करोड़ के पार पहुंच गया है.