■ *फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर थाना अंतर्गत का हरीरखा के एक व्यक्ति का रिपोर्ट कोविड-19 पाॅजिटिव आने पर उक्त स्थल को एपीसेंटर मानते हुए 200 मीटर की परिधि को किया गया सील*
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) द्वारा जानकारी दी गई है कि प्राप्त सूचनानुसार जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर थाना अंतर्गत ग्राम हरिरखा के एक व्यक्ति जिनकी उम्र 45 वर्ष है का दिनांक 12 जुलाई 2020 को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
चूंकि इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापांक 287 गो0(आ0) दिनांक 10.04.2020 के आलोक में उक्त मामला पुलिस अनुमण्डल, नाला जोन के कुंडहित प्रखण्ड क्षेत्र में पड़ता है, जिसके प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी निम्नवत हैः-
जिला नियंत्रण कक्ष से श्री सुमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) (मो0 7781951889) उक्त मेडिकल टीम की सुरक्षा का नेतृत्व करेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर या उपरोक्त टीम को समस्या उत्पन्न होने पर उपलब्ध बल के साथ संबंधित स्थान पर प्रस्थान करेंगे।
प्रशासनिक पदाधिकारी
श्री सुरेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता, जामताड़ा (मो0 9661804262) के नेतृत्व में इनके साथ निम्न प्रशासनिक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त रहेंगे।
क्र0 प्रतिनियुक्ति क्षेत्र पदाधिकारी का नाम पदनाम मोबाईल संख्या
1. फतेहपुर प्रखण्ड श्री मुकेश कुमार बाउरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर। मो 9123268095
श्री रविज्ञान सुमन, फतेहपुर टी.वी. ओ. मो 8789946720
स्वास्थ्य कर्मियों की टीम
● डाॅ सीके शाही – आईडीएसपी नोडल अधिकारी- 8051181057
● डाॅ अजीत कुमार दुबे- महामारी विशेषज्ञ – 8340527801
● मोहिनी मुर्मू – सीएचओ – 7783804276
● रूमा पात्रा – एएनएम- 9386784771
● विजय कुमार- एलटी – 9204624609
पुलिस पदाधिकारी
श्री मनोज कुमार झा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नाला (मो0 9470963390) के नेतृत्व में इनके साथ निम्न पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाती है
1. पु0नि0 हरेन्द्र कुमार राय, मो0 9973885002
2ण् पु0नि0 देवेश कुमार भगत, मो0 7857840856
3. परि0पु0अ0नि0 बिरजु साव, मो0 6204287632 (फतेहपुर थाना)
4. परि0पु0अ0नि0 अविनाश उराॅंव, मो0 7903808940 (बिंदापाथर थाना)
उक्त परिप्रेक्ष्य में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, फहतेह पुर एवं संबंधित प्रभारी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि सर्तकता एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम हेतु इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापांक 287 गो0(आ0) दिनांक 10.04.2020 के आलोक में अविलम्ब कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम के सहयोग से संक्रमित व्यक्ति को मास्क एवं उपर्युक्त सुरक्षा प्रदान करते हुए पुलिस की सुरक्षा में से उन्हें कोविड-19 अस्पताल ओल्ड एज होम उदलबनी में लाया जाय। साथ ही आपस में समन्वय स्थापित कर संक्रमित स्थल बिंदा पाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराखा को एपी सेंटर मानते हुए 200 मीटर की परिधि को पूर्णतः सील करेंगे तथा पूरे इलाके को सेनेटाईज करेंगे। संबंधित प्रभारी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी जिला स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम से समन्वय स्थापित कर उक्त थाना में कार्यरत सभी कर्मियों का सैंपल कलेक्शन कर जाँच हेतु भेजेंगे। साथ ही संबंधित कर्मी जिनकी रिर्पोट पाॅजीटीव आई है का पूर्ण काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाय एवं उनके कार्यस्थल की भी पूर्ण काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाय। उनके सम्पर्क में आये अन्य सभी कर्मियों/ लोगो का काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनका नमूना संग्रह किया जाय एवं उन सभी को कोरोन्टाईन किया जाय तथा उक्त थाना के अन्य कर्मियों से अग्रेत्तर कोई भी कार्य नहीं लिया जाय।
बिंदापत्थर थाना के कार्य सम्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा अपने स्तर से निर्णय लेते हुए आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जायेगी।
*स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त निदेष के आलोक में*
कोविड-19 से संक्रमित स्थल बिंदा पथार थाना अंतर्गत हारिरखा को एपी सेंटर बनाया जाता है एवं एपीसेंटर से 200 मीटर की परिधि तक बनाया जाता है।
व उक्त स्थल को मानते हुए उक्त थाना को पूर्णतः सील किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि पूरे थाना को क्वारैंटाईन के रूप में रखेंगे ताकि इस गांव से कोई भी व्यक्ति/ कर्मी बाहर न आ सके और न ही कोई बाहरी व्यक्ति/ कर्मी अंदर आ सके। इस दौरान संबंधित जिला स्तरीय टीम सर्वे करेंगे एवं काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग करेंगे तथा अन्य संदिग्ध व्यक्ति पाये जाने की स्थिति में सैंपल कलेक्शन करेंगे एवं इसे जाॅंच हेतु भेजेंगे।
■ एपीसेंटर के 200 मीटर से हरीराखा ग्राम की सीमा की परिधि तक कंटेनमेंट जोन आरआरटी बनाया जाता है।
व इस जोन को भी पूर्णतः सील किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि इस जोन से कोई भी व्यक्ति बाहर न आ सके और न ही कोई बाहरी व्यक्ति/ संबंधी अंदर गाॅव में आ सके। साथ ही इस जोन हेतु एक एएनम एवं एक सहायक शिक्षक की टीम गठित कर जिसकी सूची संलग्न हैं, के द्वारा संभावित संक्रमित व्यक्ति के घर से 3 किमी की परिधि में वहाॅं के सेक्टर सर्विलांस टीम (संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा पूर्व में गठित टीम) के साथ सभी घरों का सर्वे करेंगे एवं काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग करेंगे तथा अन्य संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने की स्थिति में सैंपल कलेक्शन हेतु टीम में प्रतिनियुक्त दोनों एलटी से सम्पर्क करेंगे।
■ एपीसेंटर से 3 किमी से 7 किमी की परिधि तक बफर जोन आरआरटी बनाया जाता है।
व इस जोन हेतु एक एएनएम एवं एक सहायक शिक्षक की टीम गठित कर जिसकी सूची संलग्न हैं के द्वारा संभावित संक्रमित व्यक्ति के घर से 7 किमी की परिधि में वहाॅं के सेक्टर सर्विलांस टीम (संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा पूर्व में गठित टीम) के साथ सभी घरों का सर्वे करेंगे एवं अन्य संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने की स्थिति में सैंपल कलेक्शन हेतु टीम में प्रतिनियुक्त दोनों एलटी से सम्पर्क करेंगे।
ऽ (नोटः- एपीसेंटर से 200 मीटर की परिधि तक वहाॅं का सेक्टर सर्विलेंस टीम का कार्य स्वतः बंद हो जायेगा एवं उन्हें चिकित्सीय परामर्श के अनुसार क्वारैंटाईन/आइसोलेशन में भेजा जायेगा)
इसके अतिरिक्त कोविड-19 से संक्रमित स्थल पर प्रभारी पदाधिकारी, अग्निशमन, जामताड़ा अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में डिस्इंफेक्टेंट का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सेनिटाईज करेंगे। वैसे स्थल जहाॅं पर अग्निशमन वाहन के प्रवेश में कठिनाई हो वैसे स्थलों पर सिविल सर्जन, जामताड़ा संबंधित क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी से समन्वय स्थापित कर मोबाईल डिस्इंफेक्टेन्ट के माध्यम से छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी, जामताड़ा छिड़काव का सतत पर्यवेक्षण हेतु एटीएम/बीटीएम की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो छिड़काव कार्य का सतत पर्यवेक्षण करेंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा अपना कोषांग बना कर आवश्यकतानुसार छोटी गाड़ी, सवारी गाड़ी एवं बर्स इंधन के साथ सभी को सेनेटाईज्ड कराकर तैयारी की स्थिति में रखेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जामताड़ा एवं संबंधित क्षेत्र के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इस अभियान में आवश्यक लाॅजिस्टीक सपोर्ट एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करायेंगे। उक्त संक्रमित क्षेत्र/ स्थल हेतु आवश्यक खाद्यान्न सामग्री आदि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जामताड़ा द्वारा संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्व्य स्थापित कर उपलब्ध कराया जायेगा। आई0ई0सी0 कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पंचायत स्तर पर दो-दो टीम का गठन किया गया है जो जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए माईकिंग/ आई0ई0सी0 कार्य के करेंगे।
साथ ही आवश्यकतानुसार कोविड-19 पाॅजीटीव व्यक्ति से निम्न प्रश्नों को पूछकर संधारित करेंगेः-
1. आपका कोविड-19 पाॅजीटीव टेस्ट रिर्पोट कब आया?
2. आपके परिवार में कौन-कौन (कितने सदस्य) है?
3. वर्तमान में आपके साथ कौन-कौन रह रहा है? या आप किन-किन लोगों के साथ अपना घर या घर के कमरे को साझा कर रहें हैं?
4. विगत 28 दिनों में आपका अपने किन-किन रिश्तेदारों/मित्रों के साथ मिलना हुआ है?
5. विगत 28 दिनों में आपके द्वारा निम्न में से किन-किन लोगो से मिलना हुआ है?
नौकर
रसोईया
सफाईकर्मी
माली
ड्राईवर
बिजली मिस्त्री
होम डिलवरी के व्यक्ति इत्यादि
विगत 28 दिनों में आपका किन-किन शिक्षकों/ मित्रों/ सहकर्मियों से मिलना हुआ है?
7. विगत 28 दिनों में आपने कौन से सामुदायिक किचन/ दालभात केन्द्र पर भोजन ग्रहण किया है?
8. विगत 28 दिनों में आप कौन से जनवितरण प्रणाली/ किराणा दुकान/ दवाई दुकान/ कोई अन्य दुकान जहाॅं आपका जाना हुआ है?
9. विगत 28 दिनों में आपका कौन से सामाजिक/ धार्मिक/ शैक्षणिक बैठक/ वार्ता/ मेला आपने अटेन्ड किया और आपके साथ-साथ और कौन-कौन थें?
10. विगत 28 दिनों में आपने कौन से चापाकल/ कुआॅं या कोई अन्य जलस्रोत का प्रयोग किया है?
11. विगत 28 दिनों में आपने कौन-कौन से सामाजिक स्थलों का भ्रमण किया यथा कार्यस्थल/ सरकारी दफ्तर/ विद्यालय/ आॅंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि?
12. विगत 28 दिनों में आपका कौन से परिवहन का आपने प्रयोग किया यथा कार/ बस/ साईकिल/ आॅटो/ ट्रेन इत्यादि? आपके साथ-साथ और कौन थें जानकारी हो तो बताएॅं?
उपरोक्त कार्यो के अनुपालन कराने तथा सतत् पर्यवेक्षण/ अनुश्रवण करने हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता जामताड़ा को वरीय प्रभारी के रूप नामित किया जाता है एवं निदेश दिया जाता है कि इस कार्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करेंगे।