नारायणपुर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जाँच अभियान
नारायणपुर(जामताड़ा):
नारायणपुर पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के गोविंदपुर -साहिबगंज मुख्य मार्ग के पाण्डेयडीह(दुलाडीह) एवं मोहनपुर में सघन वाहन जाँच अभियान चलाया !विदित हो कि नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर नारायणपुर पुलिस लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर वाहन जाँच अभियान चला रही है !कई बार वाहन जाँच अभियान में ख़ुद थाना प्रभारी मौजूद रहकर एक- एक वाहनों की गहनता पूर्वक जाँच भी कर रहे है !वहीँ रविवार को थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के दुलाडीह में वाहन जाँच कर रहे नारायणपुर थाना के सहायक सब -इंस्पेक्टर रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि नारायणपुर पुलिस थाना प्रभारी के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर लगातार वाहन जाँच अभियान चला रही है !वहीँ वाहन जाँच के दौरान पुलिस वाहन चालकों से वाहन के कागज़ात, हेलमेट ,लाइसेंस आदि की बारीकी से जांच किए !वहीँ रविवार को पुलिस द्वारा वाहन जांच से अपूर्ण कागज़ात वाले वाहन चालक इधर -उधर रास्ता बदलकर भागते दिखे !
फ़ोटो 1:वाहन जाँच करती नारायणपुर पुलिस !