■ *जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया द्वारा आज कुंडहित में वाहन जांच किया गया इस दौरान आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण 4 बाइक को सीज कर थाने में जमा किया गया।*
■ *जीवन मूल्यवान है इसकी रक्षा स्वयं करनी होगी, इसलिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट एवं फेस मास्क पहन कर ही यात्रा करें – श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा।*
आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया द्वारा कुंडहित प्रखंड के समीप दोपहिया वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा आने जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों की कड़ाई से जांच की गई। दोपहिया वाहनों के जांच के दौरान हेलमेट, वाहन के कागजात, मास्क की जांच की गई। जिसमें मास्क एवं हेलमेट नहीं पहने वाहन चालकों को अगली बार से हेलमेट एवं मास्क का प्रयोग की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया तो वहीं आवश्यक कागजात नहीं रहने के कारण जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 4 बाइक को सीज करते हुए संबंधित थाना में जमा करा दिया गया।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने आने जाने वाले बाइक सवारों से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षित सफर करने हेतु अपील भी की साथ ही कहा कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य रूप से पहन कर निकले तथा सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन करें। ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लोग असामयिक काल के गाल में समा जाते हैं। जीवन मूल्यवान है इसकी रक्षा आपको स्वयं करनी होगी इसलिए सुरक्षित होकर यात्रा करें। साथ ही उन्होंने वाहन के सभी जरूरी कागजात जैसे का वाहन का बीमा, प्रदूषण, फिटनेस आदि को अपडेट रखें।